May 8, 2024
Aise Na Mujhe Tum Dekho Lyrics in Hindi – Darling Darling

आज हम Aise Na Mujhe Tum Dekho गाने के लीरिक्स के बारे में बताएँगे ये गाना Aanand Bakshi ने लिखा है और इससे Kishore Kumar जी ने गाया है। यह गाना Darling Darling मूवी का है जो साल 1977 में रिलीस हुई थी। इस मूवी के मुख्य अभिनेता Dev Anand और अभिनेत्री Zeenat Aman जी थे।

Aise Na Mujhe Tum Dekho Song Details:

  • Song Title            –  Aise Na Mujhe Tum Dekho
  • Movie                   –  Darling Darling (1977)
  • Lyrics                   –  Aanand Bakshi
  • Singer                  –  Kishore Kumar
  • Music Label        –  Saregama
  • Music Director    –  R.D.Burman

Aise Na Mujhe Tum Dekho Lyrics in Hindi By Kishore Kumar – Darling Darling Movie (1977)

ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा

ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
हम्म हम्म हम्म हम्म

तेरे दिल से ए दिलबर
दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग मुझे
डर लगता रहता है
अरे तेरे दिल से ए दिलबर
दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग मुझे
डर लगता रहता है

थाम लो तुम मेरी बाहें
मैं तुम्हें संभालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा

ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
हे हे हे हे

हम्म धीमी धीमी आग से एक
शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को
कितना तरसाया है
धीमी धीमी आग से एक
शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को
कितना तरसाया है

मैं अब इस दिल के
सारे अरमान निकालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा

ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
हम्म हम्म हम्म हम्म

हम्म प्यार के दामन में चुनकर
हम फूल भर लेंगे
रास्ते के कांटे सारे
दूर कर लेंगे
हू ऊ ऊ..हम्म म्म
प्यार के दामन में चुनकर
हम फूल भर लेंगे
रास्ते के कांटे सारे
दूर कर लेंगे

जानेमन तुमको अपनी
मैं जान बना लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा

ऐसे ना मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा
हे हे हे हे

Best of Kishore Kumar:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *