May 9, 2024

 

Tere Liye Hum Hain Jiye Lyrics in Hindi

आज हम Tere Liye Hum Hain Jiye गाने के लीरिक्स के बारे में बताएँगे जिससे जावेद अख्तर जी ने लिखा था और इससे रूप कुमार राठोड और लता मंगेशकर जी ने गाया है। ये मूवी साल 2004 में रिलीस हुई थी जो बहुत ही बड़ी ब्लोक्बास्टर मूवी भी साबित हुई थी।

इस मूवी में अभिनेता शाहरुख खान, अमिताब बच्चन, अनुपम खेर, मनोज बाजपई, और अभिनेत्री हेमा मालिनी, प्रीतिजिंटा, रानी मुखर्जी, और दिव्या दत्ता जी ने काम किया है।

Tere Liye Hum Hai Jiye Song Details:

  • Song Title            –  Tere Liye Hum Hain Jiye
  • Release Date       –  2004
  • Movie                   –  Veer Zaara
  • Lyrics                   –  Javed Akhtar
  • Singer                  –  Roop Kumar Rathod & Lata Mangeshkar
  • Music Label        –   YRF Music
  • Music Director    –  Madan Mohan


Tere Liye Hum Hain Jiye Lyrics in Hindi by Roop Kumar Rathod & Lata Mangeshkar:

तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये 
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये 
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए..
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये 
तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये 
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए..
ज़िंदगी, ले के आई है 
बीते दिनों की किताब 
ज़िंदगी, ले के आई है 
बीते दिनों की किताब 
घेरे हैं, अब हमें 
यादें बे-हिसाब
बिन पूछे, मिले मुझे 
कितने सारे जवाब 
चाहा था क्या, पाया है क्या 
हमने देखिए
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए.. 
क्या कहूँ, दुनिया ने किया 
मुझसे कैसा बैर 
क्या कहूँ, दुनिया ने किया 
मुझसे कैसा बैर 
हुकुम था, मैं जियूं 
लेकिन तेरे बगैर
नादां हैं वो, कहते हैं जो 
मेरे लिए तुम हो गैर 
कितने सितम, हम पे सनम 
लोगों ने किए
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए..
तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये 
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये 
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए.. 
तेरे लिए, तेरे लिए..तेरे लिए, तेरे लिए..
More Songs of Veer Zaara Movie:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *